Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क) –
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां जंगली जानवर के पंजों के निशान मिलने पर ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। वहीं ग्रामीणों ने खेत में जंगली जानवर के पंजे के निशान मिलने की जानकारी वन विभाग व पुलिस को दी। वन विभाग व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
हाइलाइट्स-
-जंगली जानवर के पंजों के निशान
-पंजो के निशान मिलने से ग्रमीणों में भय
-वन विभाग व पुलिस ने की जांच पड़ताल
-मोहम्मदाबाद के गांव कुडरिया का मामला
खेतों में मिले जंगली जानवर के पैरों के निशान
खबर जनपद फर्रुखाबाद की कोतवाली मोहम्मदाबाद के गांव पीपल के मजरा कुडरिया में ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह जंगली जानवरों के पंजों के निशान देखे जंगली जानवरों के पंजो के निशान मिलने से ग्रामीणों में दहशत बैठ गई। वही ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग व पुलिस को दी। जंगली जानवर के पैरों के निशान मिलने की सूचना पर उपप्रभारी वन अधिकारी ओम प्रकाश अपनी टीम व मोहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी विनोद शुक्ला के साथ गांव पहुंचे। जहां वन विभाग की टीम ने खेतों में जंगली जानवर के पंजों के निशान को देखा और जांच पड़ताल की। वही वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए और कहा जैसे ही कोई जानवर दिखाई दे इसकी सूचना तत्काल करें।
2 दिन पहले जनपद में घुस था तेंदुआ
आपको बता दे की 2 दिन पहले थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के नूरपुर जसमई में आदमखोर तेंदुए ने वन विभाग के तीन कर्मियों समेत डेढ़ डेढ़ दर्जन लोगों को डायल कर दिया था। सूचना पर कानपुर से वन विभाग की टीम ने आदमखोर को पिंजरे में कैद किया था।