Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क):
खबर जनपद फर्रुखाबद से है जहां आईजीआरएस पर नर्सिंग होम की शिकायत मिलने पर सीएमओ ने दो नर्सिग होमों पर छापामार। छापामार कार्रवाई से नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान सीएमओ ने दो नर्सिंग होम की ओटी को सील कर दिया।
हाइलाइट्स-
-आईजीआरएस पर मिली नर्सिंग होम की शिकाएत
-सीएमओ ने मारा दो नर्सिंग होम पर छापा
-अनियमितताएं मिलने पर दो ओटी को किया सील
-फर्रुखाबाद जनपद के मसेनी चौरहा के मामला
क्या है पूरा मामला
आईजीआरएस पर शिकायत मिलने के बाद सीएमओ डॉक्टर अवनींद्र कुमार ने मसेनी स्थित न्यू सिद्धार्थ हॉस्पिटल में पहुंचे जहां उन्हे कई अनियमितताएं मिली। फाइलों को चेक किया इसके बाद वहां की ओटी सील की। इसके बाद सीएमओ कुलवंती हॉस्पिटल में पहुंचे यहां की ओटी मानक के अनुसार नहीं मिली। इसको भी सील करने की कार्रवाई की गई। बाद में सीएमओ गीतांजलि हॉस्पिटल में पहुंचे। यहां व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली। इसके बाद सीएमओ न्यू वेदांत अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जांच करने पहुंचे। यहां चिकित्सक मौजूद नहीं मिले। इसके अलावा रिकॉर्ड भी नहीं मिला दो महिला कर्मचारी मिली उन्होंने कर्मचारियों को बाहर निकाल कर ताला लगवा दिया। वहीं चिकित्सक को फाइल डॉक्यूमेंट के साथ सीएमओ कार्यालय आने की बात कही। सीएमओ की कार्रवाई से नर्सिंग होम संचालकों में अफरा तफरी का माहौल रहा।