Farrukhabad:
खबर फर्रुखाबाद से है जहां दबंगों ने दंपती व उसके चाचा को कैंची मारकर गंभीर घायल कर दिया। मामला था कि गांव के ही दबंगों ने घर पर पत्थराव व मारपीट की थी।
हाइलाइट्स-
-दंबंगों ने किया घर पर पत्थराव
-शिकायत करने गए दंपति को मारी कैंची
-पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुकाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कायमपुर निवासी लक्ष्मण सिंह ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि मंगलवार की शाम 7 बजे गांव के ही सुभाष, कुंवरपाल, रामपाल व रत्नेस घर में घुस आए औऱ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने सभी ने एक राय होकर पत्थरबाजी करने लगे व उसके पुत्र अनुज, पुत्रवधु मोनिका व उसके छोटे भाई अनिल के साथ मारपीट कर दी।
शिकायत करने आए दंपति व चाचा के साथ की मारपीट
जब अनुज, पुत्रवधु मोनिका व अनिल मामले की शिकायत करने कोतवाली गए तो रत्नेश व सुभाष ने अनुज, मोनिका व अनिल के पीठ व मुंह पर में कैंची मार दी और लाठी डंडो से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। घटना की जानकारी पर पुलिस ने घायलों का इलाज व मेडिकल परीक्षण अस्पताल में कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।