Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां गौवंशों से लदी डीसीएम को गौ रक्षक दलों ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया। गौवंश मिलने की सूचना पर पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
हाइलाइट्स–
–गौ वंशो से लदी डीसीएम गौ रक्षक दल ने पकड़ी
–गौ वंश मिलने की सूचना पर मचा हड़कंप
–मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल
–कायमगंज- अचरा मार्ग स्थित झब्बूपुर का है मामला
क्या है पूरा मामला
शनिवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित कायमगंज अचरा मार्ग पर झब्बूपुर नहर के पास ग्रामीणों को एक बिना नंबर की संदिग्ध डीसीएम आते हुई दिखाई दी। ग्रामीणों को देख डीसीएम चालक घबरा गया और उसने गाड़ी मोड़कर भागने की कोशिश की। जैसे ही वह गाड़ी मोड़ रहा था तभी वह मौजूद ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया। ग्रामीणों ने देखा कि डीसीएम में सात गौवंश भूसे की तरह भरे हुए हैं। लोगों ने मामले की सूचना गौ रक्षा दल आकाश सिंह हिंदू गौ रक्षक प्रमुख को दी। गौ रक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी।
पुलिस ने की जांच पड़ताल
आपको बते दें कि डीसीएम में गौवंश मिलने की सूचना पर इंस्पेक्टर लॉ एंड आर्डर राजेश सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पडताल की। जांच पड़ताल के दौरान डीसीएम ड्राइवर ने अपना नाम अमित बताया और कहा कि वह जनपद शाहजहांपुर के कलान क्षेत्र से गौवंशों को लेकर नवाबगंज क्षेत्र के एक गौशाला में लेकर जा रहा था। पुलिस ने गौवंशो को कंपिल क्षेत्र स्थित एक गौशाला में छुड़वा दिया। वहीं पुलिस डीसीएम व चालक को कोतवाली ले आई।