Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर फट गया। आग की चपेट में आने से 6 घरों की गृहस्थियां जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही आपको बता दे कि सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची।
हाइलाइट्स-
-खाना बनाते समय तेज धमाके के साथ फटा सिलेंडर |
-आग की चपेट में आने से 6 घरों की गृहस्थियां हुई राख
-ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
-आग से हुआ करीब 15 लाख का नुकसान पीड़ित
-कंपिल थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर गढिया का मामला
6 घरों की गृहस्थियां हुई राख
जनपद फर्रुखाबाद के कम्पिल थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर गढिया निवासी लाल मियां की पत्नी रोशनी घर की छत पर खाना बना रही थी। तभी अचानक सिलेंडर में आग लग गई। वह चीख का नीचे की ओर भागी। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। देखते ही देखते आगे विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आने से पड़ोसी मुजाहिद, खालिद, इरशाद, इलियास मोहमद व दूल्हे मियां की गृहस्थी जलकर राख हो गई। लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। लेकिन दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। जिस पर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों का कहना है कि इस भीषण अग्निकांड से 15 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
क्षेत्र में नहीं है फायर ब्रिगेड स्टेशन
आपको बता दे कि कायमगंज व कंपिल क्षेत्र में फायर ब्रिगेड स्टेशन नहीं है। आग की सूचना पर मुख्यालय से या फिर पड़ोसी जनपद एटा के थाना अलीगंज से फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती है। तब तक काफी नुकसान हो चुका होता है। वही आपको बता दे कि कायमगंज क्षेत्र में फायर ब्रिगेड स्टेशन के लिए जमीन तो अलॉट कर दी गई। है लेकिन अभी तक निर्माण कर शुरू नहीं हुआ है।