Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां तेज रफ्तार सीएनजी ले जा रही डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। आपको बता दे कि डीसीएम के पलटने से रोड के दोनों और जाम लग गया।
हाइलाइट्स-
-अनियंत्रित होकर पलटी सीएनजी ले जा रही डीसीएम
-डीसीएम पलटने से लगा रोड के दोनों तरफ भीषण जाम
-पुलिस ने क्रेन की मदद से डीसीएम को किया रोड के किनारे
-कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग स्थित गांव पपड़ी का है मामला
क्या है पूरा मामला
गुरुवार की देर रात जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग स्थित गांव पपड़ी के पास एक तेज रफ्तार सीएनजी गैस के सिलेंडरों से भरी डीसीएम चालक को झांकी आने से पेड़ से टकराकर पलट गई। डीसीएम के पलट जाने से कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पूर्णतया बाधित हो गया। रोड की दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई। वहीं आपको बता दे कि डीसीएम पलटते ही चालक मौके से डीसीएम छोड़ फरार हो गया। भीषण जाम की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। शुक्रवार की सुबह हलका इंचार्ज सुरजीत कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने क्रेन की मदद से डीसीएम को रोड के साइड से किया और यातायात व्यवस्था को सुचारु किया।
डीसीएम मलिक ने दी जानकारी
आपको बता दे कि देर रात डीसीएम चालक ने डीसीएम पलटने की सूचना जनपद बरेली निवासी डीसीएम मलिक सचिन को दी। देर रात लगभग 3:00 बजे डीसीएम मालिक सचिन मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि चालक को झपकी आ जाने की वजह से हादसा हो गया। वहीं डीसीएम सीएनजी लेकर शाहजहांपुर से कायमगंज की ओर जा रही थी।
Farrukhabad: सीएनजी ले जा रही डीसीएम अनियंत्रित होकर पलटी, टला हादसा

