Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां एक सप्ताह पूर्व लापता महिला का हुई महिला का शव नाले में उतराता हुआ मिला। महिला के शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–नाले में उतराता मिला महिला का शव
–एक सप्ताह पूर्व हुई थी घर से लापता
–परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
-कायमगंज के गांव मझोला का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल के नाले में एक महिला का शव उतरता हुआ दिखाई दिया। शव को देख आसपास ग्रामीण व राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने शव मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी राम अवतार व मंडी चौकी प्रभारी अवधेश यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने जांच पड़ताल की और ग्रामीणों की मदद से शव को नाले से बाहर निकलवाया।
शव कि हुई शिनाख्त
वह मौजूद लोगों ने शव की शिनाख्त की। मृतक महिला की पहचान क्षेत्र के गांव मझोला निवासी जयवीर की पत्नी रुचि के रूप में हुई। लोगों ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी देते परिजन
परिजनों ने दी जानकारी
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतिका एक सप्ताह पूर्व गायब हुई थी। गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई थी। उनका कहना है कि जहां शव मिला है उसी के नजदीक एक खेत बटाई पर ले रखा है। हो सकता है कि खेत की तरफ गई हो। तभी वह 11 हजार की लाइन की चपेट में आने से वह नाले में गिर गई हो। मृतिका के दो बेटे 10 वर्षीय अंश व 7 वर्षीय सम्राट है।