Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम में जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
–पेड़ से लटका मिला युवक का शव, मौत पर मचा कोहराम
–रात को लघु शंका करने की बात कह कर घर से गया था
–सात माह पूर्व कानपुर से हुई थी युवक की शादी
-3 दिन पहले ही दिल्ली से वापस गांव आया था युवक
–थाना नवाबगंज क्षेत्र के नहरोसा का है मामला
क्या है पूरा मामला
फर्रुखाबाद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के नहरोसा गांव निवासी हरपाल सिंह के 25 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार का शव गांव से ही 800 मीटर की दूरी पर सोनेलाल की समर के पास एक पेड़ से लटका मिला। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। थाना प्रभारी विद्यासागर तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने फॉरेंसिक टीम को सूचना दी मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कर साक्ष्य एकत्रित किए। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की मौत की सूचना पर मां फूलकुमारी पत्नी नैना का रो रो कर बुरा हाल है।
परिजनों ने दी जानकारी
मृतक सचिन कुमार के पिता हरपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देर शाम सचिन पत्नी नैना से लघु शंका करने की बात कह कर घर से निकला था। जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी खोज की गई। तभी ग्रामीणों ने गांव के पास ही हरपाल सिंह की समर के पास पेड़ पर उसका शव लटका हुआ देखा। पिता ने बताया कि मृतक सचिन कुमार की शादी 7 माह पहले कानपुर से हुई थी वहीं वह दिल्ली में रहकर मजदूरी का कार्य करता था। तीन दिन पहले ही वह दिल्ली से वापस गांव आया था।