Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हाइलाइट्स–
–संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का पेड़ पर लटकता हुआ मिल शव
–युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
–पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–कमालगंज थाना क्षेत्र के श्रृंगीरामपुर का है मामला

क्या पूरा मामला
सोमवार की सुबह जनपद फर्रुखाबाद से कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव श्रृंगीरामपुर निवासी ग्रामीणों ने एक नीम के पेड़ पर एक युवक का शव लटकता हुआ देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते पेड़ के पास ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों के द्वारा युवक का शव लटके होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक विभाग की टीम ने फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कर साक्ष्य एकत्रित किए। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक की हुई पहचान
आपको बता दे कि मृतक की पहचान गांव के ही आशीष दुबे के रूप में हुई। आपको बता दे कि आशीष घर में अकेला था। मां रामादेवी मायके गई हुई थी। बेटे की मौत की सूचना पर मां रामादेवी का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं युवक की मौत पर ग्रामीणों का कहना है की प्रथम दृष्टिता से तो मामला आत्महत्या का लग रहा है। इधर पुलिस जानकारी हेतु को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असर स्थिति साफ होगी।

