Farukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां खेत में वृद्ध का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया।
हाइलाइट्स-
–खेत में मिला वृद्धि का खून से लथपथ शव
–शव मिलने की सूचना पर मचा हड़कंप
–पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–नवाबगंज क्षेत्र के चांदनी गांव का है मामला
मृतक पुत्तन खां का फाइल फोटो
क्या है पूरा मामला
फर्रुखाबाद थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव चांदनी निवासी 68 वर्षीय पुत्तन खां का शव खेत में पड़ा मिला। सुबह जब पुत्तन का पुत्र फिरोज उसे चाय देने के लिए खेत पर पहुंचा तो पिता के खून से लथपथ शव देखकर चीख पड़ा। चीखने की आवाज सुनकर आसपास ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने षशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के परिजनों ने वृद्ध की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के पुत्र फिरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को उसके पिता खेत ने खेत में आलू की खुदाई की थी। वह आलू लेकर मंडी गया हुआ था। जब वह शाम को घर वापस लौटा तो घरवालो ने बताया कि पिता खेत की रखवाली करने के लिए गए हुए है। सुबह उनका शव खेत में पड़ा मिला।
पुलिस की जानकारी
थाना नवाबगंज अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल स्थिति साफ होगी।