Farrukhabad:
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां एक निर्माँणाधीन मकान में प्रेमी युगल का शव मिलने से हडकंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर मकान के आसपास ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की।
हाइलाइट्स-
-निर्माणाधीन मकान में मिले प्रेमी युगल के शव
-प्रेमी युगल के शव मिलने की सूचना पर मचा हडकंप
-किशोरी की चाची ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप
-पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव कुइया बूट का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव कुइया बूट में एक निर्माणाधीन मकान में प्रेमी युगल का शव मिलने से हडकंप मच गया। शव मिलने की सूचना आग तरह फैल गई। थोड़ी ही देर में मकान के आसपास ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने प्रेमी युगल के शव की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों की दी। थोड़ी ही देर में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी ऐश्र्वर्या उपाध्याय, थाना प्रभारी बलराज भाटी, एसआई नितिन कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची फोरेंसिंक टीम ने फोटो ग्राफी व वीडियों ग्राफी कर साक्ष्य जुटाए। इधर भीड़ में किसी ने दोनों के शवो की शिनाख्त की।
शवों की हुई शिनाख्त
मृतक युवक की पहचान थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव नगला खैरबंद निवासी सनी पाल के रुप में हुई। मृतक सनी पीओपी का कारीगर था। वहीं किशोरी की पहचान थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के एक गांव निवासी के रुप में हुई। किशोरी का शव मकान के अंदर बने कमरे में मिला। वहीं मृतक सनी का शव कमरे के बाहर पड़ा मिला। झाडियों के पास एक मोटर साइकिल मिली। जिसे सनी अपने दोस्त देवरामपुर निवासी सनी बाथम की लेकर आय़ा था।
परिजनों ने लगाए पुलिस पर आरोप
किशोरी की चाची ने जानकारी देते हुए बताया कि किशोरी के लापता होने के जानकारी देने के लिए वह पुलिस के पास गई थी। लेकिन पुलिस ने उसकी नहीं सुनी और उसे टरका दिया।
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारम्भिक जांच में मामला आत्यहत्या का लग रहा है। घटनास्थल के पास से सल्फास के पाउच व अन्य सामग्री मिली है। फिलहाल शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल स्थिति साफ होगी।