Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां 5 दिन पहले गंगा स्नान करते समय डूबे दो चचेरे भाइयों में से एक का शव बरामद कर लिया है। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-5 दिन पहले गंगा स्नान करते समय डूबे थे दो भाई
-5 दिन बाद एक भाई का शव हुआ बरामद
-दूसरे भाई की तलाश अभी भी जारी
-मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव चौकी महमदपुर निवासी 18 वर्षीय विवेक अपने चचेरे भाई 18 वर्षीय मोहित व परिजनों के साथ 13 फरवरी को गंगा स्नान के लिए फर्रुखाबाद के पांचाल घाट गया था। अचानक से गंगा स्नान करते समय दोनों भाई गहरे पानी में जाने लगे। इसे देखकर विवेक की मां अन्नपूर्णा में गहरे पानी में चलांग लगा दी। लेकिन नाव चालक की सूझबूझ से मां को कड़ी मशक्कत के बाद गहरे पानी से बाहर निकाल लिया गया था। लेकिन दोनों भाई गहरे पानी में जाने से देखते ही देखते नजरों से ओझल हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से विवेक व मोहित को ढूंढने की कोशिश की थी। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चलता था। पिछले पांच दिनों से दोनों की तलाश लगातार जारी थी। लेकिन आज 5 दिन बाद गांव भोजपुर के पास गोताखोरों ने मोहित का शव को बरामद कर लिया। मोहित के शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने दी जानकारी
पांचाल घाट चौकी प्रभारी मोहित मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 दिन बाद मोहित के शव को बरामद कर लिया गया है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विवेक की तलाश अभी भी जारी है।