Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क):
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां 11 दिन से लापता युवक का शव नाले में पडा मिला। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-नाले में पड़ा मिला युवक का शव
-22 नवंबर की शाम से लापता था युवक
-नाले में शव मिलने से मच हडकंप
–कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ग्रानगंज का मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ग्रानगंज निवासी रवि कुमार दिवाकर उम्र 37 वर्ष 22 नवम्बर शाम को अचानक लापता हो गया। परिजन रातभर खोजबीन करते रहे। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पता ना चलने पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। मंगलवार को दुकानदारों ने फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ग्रानगंज में नाले में शव पड़ा देखा। जानकारी होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना फतेहगढ़ पुलिस को दी गई। चौकी इंचार्ज रक्षा सिंह फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंची। नाले से शव को बाहर निकलवाया।
पत्नी ने की मृतक की पहचान
शव की शिनाख्त नीलम दिवाकर ने पति रवि दिवाकर के रूप में की। मृतक की पत्नी ने जानकारी देते हुए कहा कि रवि 22 नवंबर शाम को अचानक से लापता हो गया था। आज उसक शव नाले में पडा मिला है। वहीं रवि भाइयों में सबसे बड़ा था धीरज, अजीत, अंकित छोटे भाई बहन ज्योति, आरती, मां माया देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
पुलिस ने दी जानकारी
चौकी प्रभारी रक्षा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की सुबह नाले में शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर शव को नाले से बाहर निकाला गया था। मृतक की पहचान हो चुकी है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय़ा गया है।