Breaking
1 Jul 2025, Tue

Farrukhabad: रेलवे ट्रेक के पास मिली युवक की लाश, परिजनो ने लगाया आरोप

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-

खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां रेलवे ट्रेक पर युवक की लाश पड़ी मिली। लाश मिलने की सूचन पर इलाके में हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं परिजनों ने हत्या कर शव रेलवे ट्रेक पर फेकने का आरोप लगाया है।

हाइलाइट्स-

-रेलवे ट्रेक पर मिल युवक की लाश
-युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप
-परिजनों ने लगाया हत्या का आऱोप
-फर्रुखाबाद के तलैया बढ़पुर निवासी था मृतक

क्या है पूरा मामला
रविवार की सुबह फर्रुखाबाद के तलैया बढ़पुर निवासी अमित का शव रेलवे ट्रैक के किनारे शव पड़ा था। ट्रैक के पास शव पड़े होने की सूचना पर बड़ी संख्या में वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान मृतक के परिजन भी वहां जा पहुंचे। मृतक के भाई अन्नू ने बताया अमित सबसे छोटा भाई था रविवार की सुबह जानकारी मिली कि रेलवे ट्रैक के किनारे शव पड़ा हुआ है। इस पर वह मौके पर आए। शव उनके भाई का निकला। बताया चेहरे पर चोट के निशान है। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। वही शव मिलने की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है। मृतक के भाई ने बताया उनकी किसी से रंजिश नहीं थी। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण भी स्पष्ट होगा। सूचना पर फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर जहां पहुंची टीम ने मौके से नमूने लिए।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के भतीजे ने बताया चाचा का शव रेलवे लाइन के पास पड़ा था। शव देखकर कर लग रहा है किसी ने उनकी हत्या की है। बताया मानसिक रूप से भी कुछ परेशान थे। वहीं शव मिलने से परिजनों में चित्कार मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!