Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां घर में विद्युत विभाग ने ग्रामीणों को बिना विघुच कनेक्शन जोडे ही ग्रामीणों को विघुत बिल थमा दिए। दर्जनों ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी से शिकायत कर जांच की मांग की ।
हाइलाइट्स-
–बिना विद्युत कनेक्शन जोड़े विभाग ने जारी किया बिल
-2018 में सौभाग्य योजना के तहत मिला था कनेक्शन
–मीटर लगाने के बाद नहीं जोड़ी गई विद्युत की लाइन
–मेरापुर क्षेत्र के गांव सिलसण्डा का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव सिलसण्डा निवासी एक दर्जन से अधिक ग्रामीण तहसील कायमगंज पहुंचे। जहां उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड कायमगंज को संबोधित एक शिकायती प्रार्थना पत्र उपजिला अधिकारी को सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को 2018 में सौभाग्य योजना के तहत बिजली के कनेक्शन दिए गए थे। उनका कहना है कि उनके घरों में मीटर तो लगा दिए गए। लेकिन मीटर में विद्युत कनेक्शन नहीं जोड़ा गया। कनेक्शन न जोड़ने की वजह से उन्हे विघुत आपूर्ति नहीं मिल पाई। उनका आरोप है कि बिना विघुत के ही विभाग की ओर से उन्हें विघुत बिल थमा दिया गया। ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता से अपील की है कि उपरोक्त प्रकरण की टीम गठित कर जांच कराई जाए और साथी अनावश्यक बिजली बिल को माफ करते हुए बिजली मीटर में सप्लाई दी जाए।
शिकायत के दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे की शिकायत के दौरान गांव सिरसण्डा से माया देवी, ओमपाल नूतन, श्यामवीर, कुसुम, लता राम, शंकर, मीरा, देवी, उषा देवी, नन्हेंलाल, राजकुमारी, बांकेलाल, मंजू देवी, शकीला बेगम, मुन्नी देवी, सविता, आशा देवी रामनाथ व शकुंतला आदि मौजूद रही।