Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां गौरक्षकों ने निराश्रित गौवंशों के इलाज के लिए जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने जिलाधिकारी से गौवंशों के इलाज की मांग उठाई।

हाइलाइट्स–
–गौरक्षको ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन
–निराश्रित गौवंशों के इलाज की उठाई मांग
–अपनी जेब से गौवंशों का इलाज कर रहे गौरक्षक
–फर्रुखाबाद की कायमगंज तहसील का है मामला

क्या है पूरा मामला
मंगलवार को जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज तहसील में आधा दर्जन से अधिक गौ रक्षक पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर को सौंपा जिसमें उन्होंने कहा कि पीछले 4 दिन से गांव दत्तू नगला में नंदी महाराज पड़े तड़प रहे हैं । उनका पैर टूटा हुआ है । डिप्टी सीवीओ का कहना है कि अगर नंदी महाराज को बरेली इलाज के लिए भेजा जाए तो बच सकते हैं। जिसके बाद ने बीडीओ कायमगंज, नगर पालिका परिषद सीवीओ फर्रुखाबाद को कई बार बरेली भेजने के लिए निवेदन किया। लेकिन अभी तक कोई प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी है। उन्होंने मांग की है कि इसके अतिरिक्त वह समस्या से स्थाई समाधान हेतु कायमगंज स्थित पशु चिकित्सालय में किसी सरकारी निराश्रित गोवंश स्थल में अथवा अन्य कहीं भी कुत्ते, सियार व बिल्ली जैसे मांसाहारी जानवर और मांसाहारी पक्षियों जैसे कौवा, चील सियार से सुरक्षित बाड़ा बनाकर इन्हें रखा जाए। जिला गौ रक्षक प्रमुख ने कहा कि है आज शाम तक घायल नंदी को बरेली एडमिट कराने का प्रबंध किया जाए नहीं तो आगामी सुबह तहसील आकर कार्यालय के बाहर अनशन करने पर मजबूर होगा।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि इस दौरान जिला गौ रक्षक प्रमुख नूतन चतुर्वेदी, गौ रक्षक राणा मनमोहन सिंह, प्रिंस राज, अंकित सिंह तोमर, करण कुमार, हरिओम, चंदन सिंह, विकास लाडला, प्रभात कुमार व बृज राम आदि मौजूद रहे।

