Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां डीआईजी ने जेटीसी व आईटीसी परीक्षण का जायजा लिया। आपको बता दे कि पुलिस लाइन में आठ जनपदों से 665 युवा प्रशिक्षण लेने के लिए आए हुए हैं।हाइलाइट्स–
–डीआईजी ने लिया जेटीसी व आईटीसी प्रशिक्षण का जायजा
–8 जनपदों से 665 युवा आए हैं पुलिस की भर्ती का प्रशिक्षण लेने
–प्रशिक्षण कक्ष, हॉस्टल, भोजनालय व शौचालय को किया निरीक्षण
–जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन का है मामला क्या है पूरा मामला
बुधवार को डीआईजी कानपुर रेंज हरिश्चंद्र ने जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन में जेटीसी व आईटीसी प्रशिक्षण का जायजा लिया। आपको बता दें कि डीआईजी ने इस दौरान प्रशिक्षण व्यवस्था देखी जिनमें मुख्य रूप से प्रशिक्षण कक्ष, हॉस्टल, भोजनालय, स्नानागार व शौचालय को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस लाइन फतेहगढ़ में जेटीसी व आरटीसी प्रशिक्षण को शुरू हुआ है। आठ जनपदों से 665 युवा पुलिस भर्ती का प्रशिक्षण लेंगे। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद युवा पुलिस सेवा में शामिल किए जाएंगे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह व क्षेत्र अधिकारी अजय वर्मा मौजूद रहे।इन जिलों से आए युवा
आपको बता दे कि प्रशिक्षण के लिए 665 युवा फतेहगढ़ पुलिस लाइन आए हैं। जिनमें से 68 युवा उन्नाव,,100 युवा सीतापुर, 50 मथुरा, हाथरस से 30 महिलाएं व 50 युवा, अलीगढ़ से 130 महिलाएं व 47 पुरुष आगरा से 50, फिरोजाबाद से 50 युवा प्रशिक्षण लेने के लिए आए हुए हैं।
Farrukhabad: डीआईजी ने लिया जेटीसी व आईटीसी प्रशिक्षण का जायजा, दिए दिशानिर्देश
