Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में दिव्यांग युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम भेजा।

हाइलाइट्स-
-संदिग्ध परिस्थितियों में दिव्यांग युवक ने लगाई फांसी
-मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
-पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवरई मठ है मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवरई मठ निवासी दिव्यांग 22 वर्षीय सोनू ने गांव के बाहर आम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने जब सोनू का शव फंदे पर लटका देखा तो मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सोनू को फंदे से उतारा और आनन फानन में सामुदायिक स्वास्यय केन्द्र लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनो ने दी जानकारी
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनू बीमारी को लेकर काफी परेशान था। उसके पैर में हमेशा पीड़ा रहती थी। एक निजी चिकित्सक के द्वारा उसका इलाज कराया गया था। लेकिन उसे फायदा नहीं हुआ। जिसके चलते सोनू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मृतक तीन भाई व दो बहनों में तीसरे नंबर का था। मृतक घर में ही परचूनी की दुकान चलाता था।

