Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां जिला प्रशासन ने सट्टा माफिया पर शिकंजा कसते हुए उसकी व उसके परिजनों की 3.12 करोड़ की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क किया। आपको बता दे कि तहसीलदार सनी कनौजिया व क्षेत्र अधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय के नेतृत्व में कुर्की की कार्यवाही हुई।
हाइलाइट्स–
–जिला प्रशासन ने सट्टा माफिया पर कसा शिकंजा
–जिला प्रशासन ने 3.12 करोड़ की संपत्ति की कुर्क
–सट्टा माफिया हसनैन पर दर्ज हैं 29 मुकदमे
–फर्रुखाबाद के सुतहटट्टी व खटकपुरा का है मामला
क्या है पूरा मामला
मंगलवार को जनपद फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर तहसीलदार सदर सनी कनौजिया व क्षेत्राधिकार नगर ऐश्वर्या उपाध्याय ने फर्रुखाबाद के मोहल्ला खटकपुरा सिद्दीकी निवासी सट्टा माफिया हसनैन पर शिकंजा कसा। आपको बता दे कि तहसीलदार सनी कनौजिया ने सट्टा माफिया हसनैन व उसकी पत्नी नसीम बानो, उसके पुत्र मेराज, दिलशाद व अफजल की अवैध रूप से कमाई हुई 3 करोड़ 12 लाख 10 हजार की संपत्ति को कुर्क किया। तहसीलदार ने सट्टा माफिया की मोहल्ला सुतहटट्टी व मोहल्ला खटकपुरा मैं स्थित आवासीय व व्यवसाय भवन को कुर्क किया।
सट्टा माफिया पर दर्ज हैं 29 मुकदमे
आपको बता दे कि सट्टा माफिया हसनैन पर कई संगीन धाराओं में 29 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं जिलाधिकारी ने सट्टा माफिया की संपत्ति कुर्क करने के लिए 23 जुलाई को आदेश दिया था जिसका मंगलवार को पालन किया गया। सट्टा माफिया पर हुई कार्रवाई से जिले के माफिया में खौफ व्याप्त है।
Farrukhabad: सट्टा माफिया पर जिला प्रशासन ने कसा शिकंजा, 3.12 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

