Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर जिलाधिकारी व विधायक ने प्रतिमा व परिसर की साफ सफाई कक श्रमदान किया। वही आपको बता दे कि बाबा साहब की जयंती को लेकर आगामी 15 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
हाइलाइट्स–
–अंबेडकर जयंती को लेकर जिलाधिकारी व विधायक ने किया श्रमदान
–आगामी 15 दिनों तक जिले में आयोजित किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम
–जिलाधिकारी व विधायक ने की सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा की साफ सफाई
-14 अप्रैल को राजकीय सम्मान के साथ मनाई जाएगी बाबा साहब की जयंती
क्या है पूरा मामला
रविवार को जनपद फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व भोजपुर के विधायक नागेंद्र सिंह राठौड़ जेएनवी रोड तिराहे व कमालगंज के रजीपुर गाव पहुंचे। जहां उन्होंने भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की साफ सफाई की। वही आपको बता दे कि इसके बाद जिलाधिकारी व विधायक कलेक्ट्रेट गेट पहुंचे। जहां उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा की साफ सफाई कर श्रमदान किया। इस दौरान जिला धिकारी ने अपील की। कि जनपद के समस्त अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण करें और साथ ही बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालें।
15 दिन तक चलेंगे विभिन्न कार्यक्रम
आपको बता दे कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में शासन द्वारा स्वतंत्रता के अमृत कल को लेकर 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक यानि आगामी 15 दिनों तक जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिनकी टैगलाइन “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” होगी।