Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मॉडक ड्रिल का आयोजन किया। जिला अधिकारी ने कलेक्ट्रर सभागार में आपातकालीन की स्थिति से निपटने के लिए आपात बैठक का आयोजन किया।
हाइलाइट्स–
–आपात स्थिति से निपटने के लिए जिलाधिकारी ने किया बैठक का आयोजन
–जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक ने नागरिक सुरक्षा को लेकर की मॉक ड्रिल
–रात 9:00 से 9:10 तक रहेगा पूरे जिले में अंधेरा, सभी लाइट व वहान रहेंगे बंद
–धार्मिक स्थलों पर भी प्रकाश व्यवस्था और ध्वनि प्रसारण रहेगा बंद
क्या है पूरा मामला
बुधवार को जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित कलेक्टर सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के नेतृत्व में गृह मंत्रालय के आदेश पर युद्ध और हवाई हमले जैसी आपात स्थिति में नागरिक सुरक्षा की तैयारी को परखने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। वहीं इस संबंध में जिलाधिकारी ने आपात बैठक का आयोजन किया। आपको बता दे की बुधवार की रात 9:00 बजे से 9:10 तक पूरे जिले में अंधेरा रहेगा। इस दौरान सभी प्रकार की लाइटें बंद रहेंगी। इसमें घरेलू आपातकालीन इनवर्टर और मोबाइल लाइट शामिल है। किसी भी प्रकार के धार्मिक स्थलों पर भी प्रकाश व ध्वनी प्रसारण बंद रहेगा। वहीं पांचाल घाट, शमशाबाद ढाई घाट, रामगंगा पुल और काली नदी पुल पर वाहन संचालन रोक दिया जाएगा। वहीं अस्पतालों में केवल जीवनरक्षक उपकरण ही चालू रहेंगे। एंबुलेंस का उपयोग भी सिर्फ आपातकालीन स्थिति में होगा।
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि रात 9:00 बजे से सभी पीए सिस्टम पर हीटर और एयर अटैक वार्निंग सायरन बजाए जाएंगे। ग्राम प्रधान, भूतपूर्व सैनिक, रिटायर पुलिस, अर्धसैनिक कर्मी, एनसीसी सर्टिफिकेट होल्डर और होमगार्ड अपने निवास स्थान पर रहकर मॉक ड्रिल में सहयोग करेंगे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि यह एक नियमित मॉडल है नागरिकों को भयभीत होने या आवश्यक सामान जमा करने की जरूरत नहीं है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी लगातार भ्रमण कर ड्रिल की निगरानी करेंगे।