Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नकल विहीन परीक्षा को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र पर रही गतिविधियों का बारीकी से जायजा लिया।

हाइलाइट्स–
–नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए स्वयं अधिकारी उतरे मैदान में
–जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
–परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कक्ष स्ट्रांग रूम व परीक्षा कक्ष का लिए जायजा
–पारदर्शी परीक्षा के लिए अधिकारी लगातार काट रहे केंद्रों के चक्कर

डीएम, एसपी ने किया परीक्षा केदो का निरीक्षण
सोमवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल परीक्षा के परीक्षा केंद्रों श्री फिरोज गाँधी इंटर कालेज कमालगंज, आर0पी0इंटर कालेज कमालगंज, प0 जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज जरारी,लल्लूवंशी इंटर कालेज इकडरिया जहानगंज, श्री एम0एल0इंटर कालेज सिरौज,दयाराम इंटर कालेज बद्रीनगर कुंदन गनेशपुर, रखा बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़, जनता राष्ट्रीय इंटर कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति, प्रकाश व्यवस्था व कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे आदि को चेक किया।

77 केंद्रों पर हुई परीक्षा
आपको बता दे की जिले में हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए कुल 77 केंद्र बनाए गए हैं। वही आपको बता दे की हाई स्कूल की परीक्षा में 24418 व इंटर की परीक्षा में 23253 विद्यार्थी शामिल होंगे। यानी कल 47671 विद्यार्थी इस बार परीक्षा देंगे। वही बताते चले की हाई स्कूल की परीक्षा में 13 बंदी व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 15 बंदी शामिल होंगे।

