Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां जिलाधिकारी ने बाढ़ से पीड़ित लोगों को राहत सामग्री वितरित की। आपको बता दे कि जनपद में बाढ़ आने की वजह से ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र का शहरी क्षेत्र से संपर्क टूट गया है।

हाइलाइट्स–
–जनपद में पिछले तीन दिनों से खतरे के निशान से ऊपर बाहरी गंगा
–जनपद में आई बाढ़ से ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र का शहरी क्षेत्र से टूटा संपर्क
–जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बाढ़ पीड़ितों को वितरित की राहत सामग्री
–जनपद फर्रुखाबाद के अमृतपुर क्षेत्र के रामनिवास महाविद्यालय का है मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद में गंगा नदी पिछले तीन दिनों से खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। जिसकी वजह से जनपद फर्रुखाबाद का अधिकतर इलाका जैसे अमृतपुर, शमशाबाद व कायमगंज का तराई क्षेत्र पूरी तरीके से जलमग्न हो चुका है। वहीं आंकड़ों की माने तो सबसे ज्यादा बाढ़ ने हाहाकार कायमगंज क्षेत्र में मचा हुआ है। इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने अमृतपुर क्षेत्र के चित्रकोटा गांव स्थित रामनिवास महाविद्यालय में पहुंचकर 205 बाढ़ से पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। आपको बता दे कि अधिकतर ग्रामीण इलाका जलमग्न हो जाने के कारण उनका संपर्क शहरी क्षेत्र से टूट गया है। जिसके चलते ग्रामीण आमजन जीवन की जरूरतमंद चीजों को नहीं खरीद पा रहे हैं। रास्तों के क्षतिग्रस्त एवं टूट जाने के कारण और साथ ही तेज भाव के चलते ग्रामीण खरीदारी करने में असमर्थ है। जिसको लेकर जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्वयं ही ग्रामीण तक पहुंच कर राहत सामग्री वितरित की।

क्या-क्या है राहत सामग्री में
आपको बता दे कि राहत सामग्री किट में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 2 किलो अरहर की दाल, 2 किलो भुना चना, 1 किलो नमक, 1 लीटर रिफाइंड, 10 बिस्कुट के पैकेट, 1 किलो चीनी, 200 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम मिर्च, 200 ग्राम सब्जी मसाला, मोमबत्ती व एक-एक माचिस का पैकेट शामिल है। इसके अतिरिक्त नहाने के लिए साबुन, कपड़े धोने के लिए साबुन, एक बाल्टी एक मग्गा दिया गया है।

