Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी ने दिशा निर्देश दिए। आपको बता दे कि जिला आपूर्ति अधिकारी ने पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी पर पर्याप्त ईंधन की व्यवस्था रखना को लेकर दिशा निर्देश दिए।
हाइलाइट्स–
–जिला पूर्ति अधिकारी ने आपात स्थिति से निपटने के लिए दिए दिशा निर्देश
–जिला पूर्ति अधिकारी ने पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी को दिए दिशा निर्देश
–आपातकालीन स्थिति में पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी पर हो पर्याप्त ईंधन
–जिला पूर्ति अधिकारी ने पेट्रोल पंप पर जाकर लिया स्थिति का जायजा
क्या है पूरा मामला
बुधवार को जनपद फर्रुखाबाद के जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव ने गैस एजेंसी की गोदामों पर पर्याप्त मात्रा में घरेलू सिलेंडर का स्टॉक रखने को कहा उन्होंने कहा कि गैस गोदाम पर 50-50 घरेलू गैस सिलेंडर को आरक्षित रखा जाए। ताकि आपदा आने पर जनपद में गैस आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उनका कहना है कि किसी भी स्थिति में गोदाम ड्राई नहीं होनी चाहिए।
पेट्रोल पंप पर जाकर लिया स्थिति का जायजा
आपको बता दे की जिला पूर्ति अधिकारी ने आपात स्थिति के दौरान जनपद के समस्त डीजल पेट्रोल पंप स्वामियों को निर्देश दिया उन्होंने कहा कि अपने-अपने रिटेल आउटलेट पर 5000 लीटर डीजल व 2000 लीटर पेट्रोल आरक्षित रखें। यह आरक्षित मात्रा पंप के स्टॉक में बराबर सुरक्षित रखी जाए। ताकि आपात स्थिति के समय आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सके।