Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां जिला अधिकारी की अध्यक्षता में कर करेत्तर की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान वाणिज्य कर विभाग की वसूली लक्ष्य से अत्यंत कम देखकर जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया।
हाइलाइट्स–
–जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई कर करेत्तर की समीक्षा बैठक
–समीक्षा बैठक में सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी ने लिया भाग
–वाणिज्य कर की वसूली लक्ष्य से काम देख डीएम ने जाहिर की नाराजगी
–जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार का है मामला
जिलाधिकारी ने बुलाई समीक्षा बैठक
जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के अध्यक्षता में कर करेत्तर की समीक्षा बैठक हुई। आपको बता दे कि समीक्षा बैठक के दौरान वाणिज्य कर विभाग की वसूली लक्ष्य से कम पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी ने जमकर नाराजगी जाहिर की। वही स्टांप एवं निबंधन विभाग की राजस्व प्राप्ति भी कम पाई गई, जिस पर जिला अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को वसूली व प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में आबकारी विभाग की वसूली ठीक पाई गई पर वहीं वन विभाग की वसूली अच्छी पाई गई। वहीं खनन विभाग की राजस्व प्राप्ति कम पाई गई। मंडी कायमगंज की वसूली कम पाई गई। मंडी कायमगंज को प्रवर्तन कार्य बढ़ाने के लिए निर्देशन दिया गया है।
बैठक में मौजूद लोगों
आपको बता दे कि समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुभाष चंद्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल, उप जिलाधिकारी कायमगंज रविंद्र सिंह, उप जिला अधिकारी अमृतपुर व संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।