Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से हैं जहां ग्रामीण ने मानसिक तनाव के चलते ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की थी। 6 महीने पहले पत्नी की बीमारी से मौत हुई थी।हाइलाइट्स–
–सोमवार को ग्रामीण ने ट्रेन के आगे कूद कर की आत्महत्या
–नवाबगंज क्षेत्र के ग्रामीण के रूप में हुई मृतक की पहचान
–मानसिक तनाव के चलते ग्रामीण ने की आत्महत्या
-6 महीने पहले पत्नी की हुई थी बीमारी के कारण मौत क्या है पूरा मामला
सोमवार को जनपद फर्रुखाबाद के शमशाबाद थाना क्षेत्र स्थित गांव आदमपुर के पास एक ग्रामीण ने अनवरगंज से चलकर कासगंज जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली थी। ट्रेन गार्ड के द्वारा युवक के शव को कायमगंज रेलवे प्रशासन के सुपुर्द कर दिया था। शव की शिनाख्त न हो पाने के कारण शव को मोर्चरी में पुलिस के द्वारा रखवा दिया गया था।
ग्रामीण की हुई पहचान
आपको बता दे कि ग्रामीण कि पहचान नवाबगंज थाना क्षेत्र सिकंदरपुर नहरोसा निवासी 30 वर्षीय सुनील कुमार खटीक के रूप में हुई। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक सुनील कुमार मजदूरी करता है 6 माह पहले उसकी पत्नी की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। जिसके चलते वह मानसिक तनाव में रहता था मानसिक तनाव के चलते सुनील ने ट्रेन के आगे कूद कर जीवन लीला समाप्त कर ली।