Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां तेज हवा व तेज बारिश के चलते हाई टेंशन लाइन का पोल टूट कर घर की दीवार पर गिर पड़ा। हाई टेंशन लाइन में धारा प्रवाहित न होने की वजह से बड़ा हादसा टला गया। आपको बता दे कि मोहल्ले वासियों की ओर विघुत विभाग से कई बार पोल हटाने की मांग की जा चुकी।
हाइलाइट्स–
–घर की दीवार पर गिरा हाई टेंशन लाइन का पोल
–तेज हवा वह तेज बारिश के चलते गिर पोल
–मोहल्लेवासी कर चुके हैं कई बार पोल हटाने की मांग
–कायमगंज नगर के मोहल्ला बगिया मंगूलाल का है मामला
क्या है पूरा मामला
सोमवार की सुबह जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर में तेज हवा व तेज बारिश के चलते मोहल्ला बगिया मंगूलाल में 11 हजार की हाई टेंशन लाइन का पोल भरभरा कर शेष मिश्रा के मकान की दीवार पर गिर पड़ा। आपको बता दे कि जब यह पोल दीवार पर गिरा उस समय दीवार के पास शेष मिश्रा का गोवंश बना हुआ था। यदि हाई टेंशन लाइन में धारा प्रवाहित होती तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था। वहीं लोगों ने हाई टेंशन पोल गिरने की सूचना विद्युत विभाग को दी। लेकिन सूचना के बाद भी खबर लिखे जाने तक विद्युत विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।
पोल हटाने को लेकर दे चुके हैं कई बार प्रार्थना पत्र
आपको बता दे कि शेष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके घर के बगल में एक मंदिर है और मंदिर व घर के बीच में 11 हजार की हाई टेंशन लाइन गुजरी है। वहीं पर एक फोल लगा हुआ है। विद्युत विभाग को कई बार पोल हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं। विभाग की ओर से पोल हटाने के लिए एस्टीमेट भी तय किया जा चुका है लेकिन अभी तक पोल को नहीं हटाया गया है। यदि आज हाई टेंशन लाइन में विद्युत धारा प्रवाहित होती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।