Breaking
2 Jul 2025, Wed

Farrukhabad: मिट्टी खनन कर रहे डंपर ने रौंदा बाइक सवार, मौत का जिम्मेदार कौन?

Farrukhabad, Shamsabad  (समाचार टाउन डेस्क):

खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां अवैध मिट्टी खनन कर रहे डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया। बाइक सावर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने डंपर व डंपर चालक को हिरासत में लिया। इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हाइलाइट्स-

-जिले में जारी है अवैध खनन का खेल
-डंपर ने मारी बाइक सावर को टक्कर
-बाइक सवार की मौके पर हुई मौत
-डंपर चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
-डंपर व चालक को पुलिस थाने ले गई
-शमसाबाद क्षेत्र के इमादपुर थमरई का मामला 

क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव इमादपुर थमरई में अवैध मिट्टी खनन कर रहे डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को देख ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने भाग रहे डंपर चालक को मौके पर ही दबोच लिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। शमसाबाद थाना प्रभारी तरुन भदौरिया, उपनिराक्षक जितेन्द्र कुमार व उपनिरीक्षक मिथलेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक की जेबों की तलाशी ली मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हो पाई। इधर पुलिस डंपर व डंपर चालक को थाने ले आई। वहीं पुलिस ने मौत की सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो-कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों ने दी जानकारी
मृतक के चाचा अतर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का नाम रामवीर है। वह शमसाबाद क्षेत्र के गांव बराय जटपुरा का निवासी है। मृतक आज तहसील कायमगंज में भूमि के पट्टे के कागज लेने की बात कह कर घर से निकला था। लेकिन रास्ते में अवैध मिट्टी खनन कर रहे डंपर ने उसे कुचल दिया। डंपर का पिछली पहिया बाइक सवार के सिर के ऊपर से निकल गया। बाइक सवार के सिर के चिथडें उड़ गए। पुलिस के द्वारा मौत की जानकारी दी गई। मृतक रामवीर की तीन साल पहले ही शादी हुई थी। मृतक की पत्नी शिवानी का रो रो-कर बुरा हाल है। वहीं मृतक का एक तीन वर्षीय पुत्र व एक छ माह का पुत्र है।

मिट्टी की ढुलाई करते डंपरो का वीडियों वायरल
फर्रुखाबाद कायमंगज मार्ग पर मिट्टी की ढुलाई करते डंपरो का वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियों में डंपर के उपर तक मिट्टी दिखाई पडती है। फर्रुखाबाद कायमंगज मार्ग किनारे बसे ग्रामीणों का कहना है कि शाम से देर रात कर रोड़ पर कई मिट्टी से भरे डंपर शमसाबाद से कायमगंज की ओर जाते है। वायरल वीडियों की पुष्टी समाचार टाउन नहीं करता है। यह जांच का विषय है कि वीडियों कब का है और कहां का है

पांच माह पहले खनन माफियाओं ने रौंदा था सिपाही को
जिले में खनन माफियाओं का बोल बोला है। खनन माफियों के सामने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन नतमस्तक है। आखिर किसकी शय पर जिले में अवैध खनन का खेल हो रहा है। यह जांच का विषय है। पांच महीने पहले थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव नगला चंदन में पुलिस को खनन की सूचना मिली थी। सूचना पर उपनिरीक्षक संतोष कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस को आता देख खनन माफिया मौके से ट्रैक्टर लेकर भागने लगे। उत्तर प्रदेश पुलिस के जांबाज सिपाही रोहित ने ट्रैक्टर रोकने का प्रयास किया तो खनन माफियों ने रोहित के ऊपर ट्रैक्टर चढा दिया था। जिसमें रोहित गंभीर से रुप से घायल हो गया था। पुलिस उसे फर्रुखाबाद स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंची थी। जहां करीब तीन घंटे चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!