Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां एक महीने पहले मारपीट में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। आपको बता दें कि स्थानीय लोगों के अनुसार अवैध खनन को लेकर युवक के साथ मारपीट की गई थी।

हाइलाइट्स–
–मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
–युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में मचा हड़कंप
–पिता ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
–कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव दत्तू नगला का है मामला
क्या है पूरा मामला
2 अगस्त को शाम को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव दत्तू नगला निवासी विजय सिंह का पुत्र मनोज सिंह कायमगंज नगर स्थित खान पेट्रोल पंप के पास अपनी गाड़ी ठीक करने के लिए गया था। कुछ लोगों ने मनोज को गाड़ी से खींचकर लोहे की रॉड के साथ मारपीट कर दी थी। मारपीट में मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मारपीट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था वीडियो कब का है और कहां का है यह जांच का विषय है समाचार टाउन इसकी पुष्टि नहीं करता है। गंभीर रूप से घायल मनोज को सीएससी कायमगंज में भर्ती कराया गया था। जहां प्राथमिक इलाज के बाद मनोज को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। हालत में सुधार न होने पर उसे उच्च चिकित्सा के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया था।

इलाज के दौरान हुई मौत
आपको बता दें कि शनिवार रात, 6 सितंबर को मनोज की सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। मनोज की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां निर्मला देवी, पत्नी गुड़िया, पिता विजय सिंह व भाई संजय का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन शव को घर ले आए। स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन को लेकर मनोज के साथ मारपीट की गई थी।

पिता ने दर्ज कराया मुकदमा
आपको बता दे की मनोज के पिता विजय सिंह ने शमशाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला चौहट्टा निवासी विनेश, अंकुर, कायमगंज रेलवे रोड निवासी अमित क्षेत्र के गांव सुभानपुर निवासी अरबाज लालपुर निवासी हीरालाल व सीओ बंगाल के पास निवासी अनमोल के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।

सूचना पर पहुंची पुलिस
आपको बता दें कि मनोज की मौत की सूचना पर कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह व मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की । इधर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

