Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां धूमधाम से ईद-उल-अजहा का त्यौहार मनाया गया। आपको बता दे कि सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए। वहीं नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले में ईद की मुबारकबाद दी।
हाइलाइट्स-
-धूमधाम से बनाया गया ईद का त्यौहार
-सुरक्षा व्यवस्था के मुस्तैद रहीम पुलिस
-लोगों ने एक दूसरे को गले मिल दी बधाई
-अमन चैन की दुआ में उठे हजारों हाथ
धूमधाम से मनाई गई बकरीद
शनिवार को जनपद फर्रुखाबाद में ईद-उल-अजहा का त्यौहार शांति और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही मुस्लिम समाज के लोग नए कपड़े पहनकर मस्जिदों व इबादतगाहों में नवाज पढ़ने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने नमाज अदा की। नमाज में देश में अमन व चैन के साथ देश की तरक्की की दुआ मांगी। वहीं आपको बता दे कि मस्जिदों के पेश-ए-इमाम ने लोगों को कुर्बानी के महत्व के बारे में बताया और देश में भाईचारे की दुआ की। उन्होने कहा कि प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करें। कुर्बानी के बाद बचे हुए अवशेषों को प्रशासन के द्वारा निर्धारित की जगह पर ही डाले। नमाज के बाद लोगों ने कुर्बानी की रस्म अदा कि जिसके बाद लोग अपने रिश्तेदारों व मित्रों को घर बुलाकर उनका इस्तकबाल करते दिखे।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस रही
आपको बता दे कि कायमगंज के करीमनगर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकार संजय वर्मा व उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह मौजूद रहे। वहीं नगर व आसपास की मस्जिदों में वहां के हलका इंचार्ज मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए करीमनगर में फायर ब्रिगेड विभाग की ओर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी की खाड़ी की गई। वहीं एक पीएसी जवान का ट्रक भी खड़ा किया गया। शहर व गांव में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा वहीं संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरो से निगरानी की गई।
बच्चों ने की खरीदारी
आपको बता दे कि बकरीद की नमाज अदा करने के बाद बच्चों ने मेलों से खरीदारी की। वही छोटे-छोटे बच्चों ने एक दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद दी। मस्जिदों के बाहर लगे ठेलों से बच्चे पकवान खाते हुए नजर आए।
Farrukhabad: अमन और भाईचारे के साथ मनाया गया ईद-उल-अजहा का त्यौहार

