Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर उसकी पत्नी व बेटे को बेघर कर दिया। न्याय न मिलने पर पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। पत्नी ने ससुरालीजनों पर लगाया बैनामा कराने के बाद पति की हत्या का आरोप।
हाइलाइट्स-
-बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर हडपा मकान
-छोटे भाई की पत्नी व बेटे को किया बेघर
-पत्नी ने लगाया पति की हत्या का आरोप
-फर्रुखाबाद के मोहल्ला महावीरगंज का है मामला
क्या है पूरा मामला
फर्रुखाबाद के मोहल्ला महावीरगंज निवासी निधि वाजपेई ने ससुरालीजनों पर पति की हत्या का आरोप लगाया। निधि वाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि ससुरालीजनों ने पति से घर बैनामा कराकर उसकी हत्या कर दी है। ससुरालीजनों के द्वारा मुझे व मेरे बेटा को बेघर कर दिया गया है। उसका कहना है कि मजबूर होकर उसे अपने मायके में रहना पड़ रहा है। पति की हत्या के संबंध में उसने कई बार पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत की व सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। अंत में थक हारकर उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। ससुरालीजनों ने बिना सूचना दिए पति के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया था।
निधि वाजपेई निधि जानकारी
पीड़िता निधि वाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी ससुराल में ऊपरी मंजिल पर रहती थी। उसको पित्त की थैली में पथरी थी। जिसका ऑपरेशन करने के लिए वह अस्पताल गई हुई थी। वहां से वह सीधे अपने मायके चली गई थी। निधि का आरोप है कि 24 सितंबर 2024 को उसके पति से घर का बैनामा करा कर ससुराली जनों ने पति की हत्या कर दी और उसे बिना बताए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।