Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संपत्ति विवाद को लेकर बुजुर्ग ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बुजुर्ग की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–संपत्ति विवाद को लेकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या
–मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
-फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर की जांच
–पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–मोहम्मदाबाद क्षेत्र के स्वामी नगला का है मामला
मृतक दीनदयाल बाथम का फाइल फोटो
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के स्वामी नगला निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग दीनदयाल बाथम ने शनिवार की देर रात घर के भीतर छत की सरिया में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार की सुबह पत्नी चमेली देवी ने जब पति को काफी आवाज़ दी। जवाब न मिलने पर उसने अंदर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। पति दीनदयाल बाथम का शव फंदे पर लटका हुआ था। आत्महत्या की सूचना पर परिजनों में चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते मृतक के घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। वहीं परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि संपत्ति को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। जिसके तनाव में आकर बुजुर्ग ने फंदा लगाकर जान दे दी।
पुलिस ने दी जानकारी
आपको बता दे की कोतवाली प्रभारी विनोद शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही उप निरीक्षक रमेश चंद व फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई थी। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई थी। जिस पर फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कर साक्ष्य एकत्रित किए थे। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल स्थिति साफ होगी। वहीं तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।