Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां बाढ़ के पानी में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हाइलाइट्स-
–बाढ़ के पानी में डूबने से हुई बुजुर्ग की मौत
–मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
–पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–शमशाबाद की बाजीतपुर गांव का है मामला

क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को जनपद फर्रुखाबाद के शमशाबाद थाना क्षेत्र की गांव बाजीतपुर निवासी निवासी 65 वर्षीय राजवीर सिंह यादव की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत की सूचना पर ग्रमीणों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते बुजुर्ग के घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। बुजुर्ग राजवीर की मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बुजुर्ग के बाढ़ के पानी में डूबने की सूचना पर राजस्व विभाग व पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इधर पुलिस ने राजवीर के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

परिजनों ने दी जानकारी
आपको बता दे कि मृतक राजवीर के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि राजवीर हररोज की तरह जानवरों को चराने के लिए घर से निकले थे। पहिया की तरफ जाते समय बाढ़ के तेज बहाव में आने से उनका पैर फिसल गया और उनकी बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई।


