Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां चार दिन पहले हुई बुजुर्ग की हत्या मामले ने पुलिस ने बुजुर्ग के भतीजे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या के पीछे की वजह जमीन का विवाद बताया जा रहा है।
हाइलाइट्स-
–बुजुर्ग हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा
–जमीन के विवाद को लेकर की गई थी हत्या
–भतीजे समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
–नवाबगंज क्षेत्र की गांव चांदनी का है मामला
जमीन विवाद में हुई बुजुर्ग की हत्या
फर्रुखाबाद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव चांदनी में शनिवार की देर रात बुजुर्ग पुत्तन खान की खेत में रखवाली करते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बुजुर्ग के गाल में बुलेट फांसी मिली थी। बुजुर्ग के परिजनों के द्वारा हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पुलिस पूछताछ में हुआ खुला था
आपको बता दे कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने छानबीन की। इस दौरान पुलिस ने मृतक की पुत्रवधू रुबीना बेगम और परिवार के ही फहीम खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। पूछताछ में उन्होंने बताया की भतीजे फहीम ने एक साथी के साथ मिलकर बुजुर्ग को गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस तीसरे व्यक्ति की तलाश में जुटी।