Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां 6 दिन पूर्व हुई बुजुर्ग की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने हत्यारोपी पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया। आपको बता दे कि जमीनी विवाद को लेकर पिता-पुत्र ने बुजुर्ग की हत्या की थी।हाइलाइट्स–
–जमीनी विवाद में हुई सोते वक्त बुजुर्ग की हत्या
–पुलिस ने हत्यारोपी पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार
–मृतक की पत्नी ने दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा
–अमृतपुर थाना क्षेत्र के गुजरपुर गहलवार का है मामला क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव गुरजरपुर गहलवार निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग कप्तान सिंह का शव 14 जून को गांव के पास स्थित आम के बाग में मिला था। हत्या की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह, क्षेत्राधिकार अजय वर्मा व थाना अध्यक्ष मोनू शाक्य ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। मृतक की पत्नी ओमवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र के गांव लीलापुर निवासी राजकुमार, रामबरन, नेत्रपाल सिंह, राजवीर सिंह, अनूप प्रकाश, अक्षय कुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस जांच में अक्षय कुमार व उसके पुत्र सवी उर्फ उपदेश का नाम प्रकाश आया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने दी जानकारी
आपको बता दें कि अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्षय व उसके पुत्र सवी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कई वर्षों पहले उनके परिजनों ने मृतक कप्तान सिंह को गांव में रहने के लिए जमीन दी थी। उनका कहना है कि कप्तान के एक पुत्री वैजयंती है। जिसे उसने गोद लिया था। जब उन्होने उक्त जमीन कप्तान सिंह से वापस मांगी तो उसने भूमि देने से इनकार कर दिया। जिसके चलते दोनों ने लाठी डंडों से पीट कर उसकी हत्या कर दी।