Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग महिला के साथ दो युवकों ने ठगी कर ली। आपको बता दे कि युवक महिला से उसके गहने ठग कर ले गए।

हाइलाइट्स-
-रेलवे स्टेशन पर दो ठगो ने बुजुर्ग महिला के साथ की ठगी
-ठग बुजुर्ग महिला से सोने के जेवर लेकर हुए चंपत
-सोने के जेवर के बदले रुमाल में लपेट कर दे गए कंकड़ पत्थर
-फर्रुखाबाद के कमालगंज रेलवे स्टेशन का है मामला
क्या है पूरा मामला
सोमवार को जनपद फर्रुखाबाद के कमालगंज रेलवे स्टेशन पर ठगो का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दे कि दो ठग बुजुर्ग रेखा वर्मा के पास आते हैं और उनसे बातचीत करते हैं। वहीं दोनों ठग बातों बातों में बुजुर्ग महिला को फंसा लेते हैं। बातों ही बातों में ठग महिला से उसके सोने के जेवर रुमाल में रखने को कहते हैं और कहते हैं कि जब वह घर जाए तो रुमाल को पूजा में रखें और फिर गहने पहन ले। महिला ठगो की बातों में आ जाती है और अपने सारे गहने रुमाल में रख देती है। जब वह घर जाकर रुमाल खोलती है तो अचंभित हो जाती है। रुमाल में सोने के गहने न होकर कंकड़ पत्थर होते हैं।
पुलिस ने जांच में जुटी
आपको बता दे कि महिला अपने साथ हुई ठगी की जानकारी पुलिस को देती है। तो पुलिस रेलवे स्टेशन का मामला बात कर उन्हें टहला देती है वहीं जब मामला रेलवे पुलिस के संज्ञान में आता है तो रेलवे पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल शुरू कर देती है।

