Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई। आपको बता दें कि घायल बदमाश के ऊपर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।

हाइलाइट्स-
-देर रात पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
-मुठभेड़ में एक बदमाश घायल दूसरा हुआ मौके से फरार
-घायल बदमाश पर दर्ज है डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे
-कायमगंज क्षेत्र के पितौरा-नरसिंहपुर मार्ग का है मामला

क्या है पूरा मामला
मंगलवार की देर रात जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित पितौरा-नरसिंहपुर मार्ग पर पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। आपको बता दें कि देर रात कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्र व कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह के द्वारा अपराध की रोकथाम के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था। इसी दौरान पुलिस को पितौरा-नरसिंहपुर मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक सवार आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया लेकिन वे नहीं रुके। जब पुलिस के द्वारा उनका पीछा किया गया तो बदमाशों ने पुलिस की टीम के ऊपर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस के द्वारा घायल बदमाश को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है।
डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमा में वांछित है घायल बदमाश
आपको बता दें कि घायल बदमाश की पहचान पड़ोसी जनपद मैनपुरी के थाना करहल निवासी सिकंदर के रूप में हुई। बदमाश सिकंदर पर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बदमाश ने कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में 50 हजार की चोरी की थी। बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा, जिंदा कारतूस व खोके समेत 6 हजार रुपए की नगदी बरामद हुई है।

