Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि अन्य चार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
हाइलाइट्स-
-पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
-एक बदमाश के पैर में लगी गोली, चार फरार
-पुलिस ने घायल बदमाश को कराया अस्पताल में भर्ती
-फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र के गांव भैंसरी का है मामला
क्या है पूरा मामला
ठशुक्रवार की देर रात जनपद फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र के गांव भैंसरी के पास कंपिल थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्य, एसओजी व सर्विंलास की टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को पांच बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने को कहा तो उक्त बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। आपको बता दे कि जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश की पैर में गोली लग गई। जबकि अन्य चार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायल बदमाश की पहचान कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मामपुर निवासी रॉकी के रूप में हुई। पुलिस को बदमाश के पास से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस व दो खोखा बरामद हुए। वहीं पुलिस बदमाश के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
पुलिस ने दी जानकारी
आपको बता दे कि अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की देर रात कंपिल थाना क्षेत्र के गांव भैंसरी में चेकिंग के दौरान पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में रॉकी नाम के बदमाशी के पैर में गोली लग गई। जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। वहीं उन्होंने बताया कि घायल बदमाश के उपर मारपीट, लूटपाट व चोरी के पहले से 6 मुकदमे दर्ज हैं।

