Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में किस ने फंदा लगाकर जान दे दी। किसान के मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-संदिग्ध परिस्थितियों में किसान ने की आत्महत्या
-अंगोछे के सहारे पेड़ पर लटका मिला शव
-पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-कायमगंज क्षेत्र के गांव गऊटोला का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव गऊटोला निवासी 55 वर्षीय राम सिंह शाक्य का शव गांव से ही कुछ दूरी पर स्थित एक पेड़ पर अंगोछे के सहारे लटका हुआ मिला। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने जब पेड़ से शव लटका देखा तो मामले की जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं ग्रामीणों ने आत्महत्या की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मृतक के बेटे गिरीश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी के मौसम में पिता तनाव में आ जाते थे। वहीं पिछले दो-तीन दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। वहीं आपको बता दे कि मृतक के पांच बेटे गिरीश चंद्र, सुधीर, मनोज, सनोज व ननकू है। जबकि मृतक के दो पुत्रियां है जिनकी शादी हो चुकी है।
मौके पर पहुंची पुलिस
आत्महत्या की सूचना पर कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्र व कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से उतारा और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं कोतवाली प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल स्थिति साफ होगी।