Farrukhabad (समेचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां किसान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-सड़क हादसे में किसान की दर्दनाक मौत
-मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
-पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-शमशाबाद क्षेत्र के गांव अमलेया आशा नंद का है मामला
क्या है पूरा मामला
बुधवार की देर रात जनपद फर्रुखाबाद के थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव अमलेया आशा नंद निवासी 65 वर्षीय किसान राधा कृष्ण अपने खेत में लगे नल कूप को देखने के लिए जा रहे थे। तभी अचनाक फर्रुखाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में किशन राधा कृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की जानकारी परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और आनन फानन में गंभीर रूप से घायल किसान राधा कृष्ण को फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
इलाज के दौरान हुई मौत
आपको बता दे कि गंभीर रूप से घायल किसान राधा कृष्ण की फर्रुखाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं आपको बता दे कि मृतक आशाराम के चार पुत्र राम मोहन, मनोज कुमार, कल्लू और टीटू है वहीं उनकी पत्नी किशोरी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।