Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां साइकिल की गोदाम में आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हाइलाइट्स–
–साइकिल की गोदाम में लगी भीषण आग
–आग लगने से हुआ लाखों रुपए का माल जलकर हुआ राख
–दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
–फतेहगढ़ क्षेत्र के भोलेपुर के नगला दिन का है मामला
क्या है पूरा मामला
बुधवार की देर रात जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भोलेपुर स्थित नगला दिन में गुंजन अग्रवाल की साइकिल की दुकान में भीषण आग लग गई और देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आपको बता दे कि गुंजन अग्रवाल का परिवार दुकान की दूसरी मंजिल पर रहता है जबकि दुकान की तीसरी मंजिल पर उन्होंने किराए के लिए लाज बनाए रखे हैं। आग की लपटे दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। आग की सूचना पर मोहल्ले वासियों में हड़कंप मच गया लोगों ने समरसेबल चलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
आपको बता दे कि मोहल्ले वासियों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी।फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने मोहल्ले वासियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और दूसरी मंजिल पर फंसे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल। दुकान मालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने की वजह से लाखों रुपए का सामान चलकर राख हो गया।
Farrukhabad: साइकिल की गोदाम में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान

