Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां सावन के महीने में खुले मांसाहारी भोजनालयो को खाद्य विभाग ने बंद कराया। वहीं आपको बता दे कि पुलिस ने भोजनालयों के संचालकों को हिरासत में लिया।
हाइलाइट्स-
-सावन में खाद्य विभाग को खुले मिले मांसाहारी भोजनालय
-खाद्य विभाग में मांसाहारी भोजनालय को कराया बंद
-पुलिस ने भोजनालय के संचालकों को लिया हिरासत में
-कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के बाईपास रोड का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद में शासन व प्रशासन की ओर से सावन के पवित्र माह में मांसाहारी भोजनालय व मास की दुकानों को बंद करने की दिशा निर्देश दिए गए थे। लेकिन इसके विपरीत कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित दो मांसाहारी भोजनालय सावन के महीने में भी खुलेआम चल रहे थे। मांसाहारी भोजनालय खुले होने की भनक खाद्य विभाग को लगी। खाद्य विभाग की ओर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास अपनी टीम के साथ बाईपास रोड स्थित गरीब नवाज होटल व दाऊद के होटल पर पहुंचे।
भोजनालय कराए बंद
आपको बता दे कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी को गरीब नवाज होटल व दाऊद होटल पर भारी मात्रा में मांसाहारी भोजन मिला। इसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इधर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दोनों भोजनालय को बंद कर दिया। वहीं पुलिस दोनों होटल संचालकों को अपने साथ कोतवाली ले गई।
Farrukhabad: खाद्य विभाग को खुले मिले मांसाहारी भोजनालय, पुलिस ने संचालकों को लिया हिरासत में

