Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां रक्षाबंधन से पहले खाद्य विभाग की टीम ने मिलावट खोरों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। आपको बता दे कि खाद्य विभाग की टीम ने अलग-अलग दुकानों पर छापा मार कार्यवाही की।

हाइलाइट्स-
-मिलावट खोलो के खिलाफ खाद्य विभाग ने कसा शिकंजा
-आगामी त्यौहारों को देखते हुए खाद्य विभाग ने की कार्यवाही
-अलग-अलग दुकानों पर खाद्य विभाग ने मारा छापा
-जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर का है मामला

क्या है पूरा मामला
त्यौहार आने से पहले ही खाद्य पदार्थों में मिलावट एक आम बात हो गई है। खाद्य पदार्थ में मिलावट को रोकने के लिए खाद्य विभाग की टीम ने मिलावटखोरों के खिलाफ शिकंजा करते हुए। कई दुकानों पर छापा मार कार्यवाही की खाद्य विभाग की छाप मार्ग कार्रवाई से नगर के प्रतिष्ठित मिठाई की दुकानदारों में हड़कंप मच गया। खाद्य सहायक आयुक्त अजीत कुमार के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास, संजय सिंह, विनोद कुमार, अरुण कुमार व बृजमोहन गुप्ता ने छापा मार कार्यवाही करते हुए तीन मिठाई की दुकानों से चार सैंपल लिए।

इन दुकानों से लिए सैंपल
आपको बता दे कि खाद्य विभाग की टीम ने कायमगंज रेलवे रोड स्थित नीरज गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान से घेवर, शिवाजी मूर्ति के पास हिमांशु गुप्ता के दुर्गा घेवर भंडार से घेवर व चीनी मिल रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास राधे श्याम के खाद्य प्रतिष्ठान भंडार से सूतफेनी व सेवइयां के नमूने संकलित किए।


