Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां लापता किशोरी मामले में पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच करने के लिए किशोरी के घर पहुंची। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घर का ताला तोड़ की जांच पड़ताल। लापता किशोरी के मामा ने परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। मामा ने किशोरी की हत्या की आशंका जताई थी।
हाइलाइट्स-
-लापता किशोरी मामले में जांच करने पहुंची फोरेंसिक व पुलिस की टीम
-टीम ने बंद पड़े घर का ताला तोड़ की गहनता से जांच पड़ताल
-घर के अंदर से एक मोटरसाइकिल पुलिस ने की बरामद
-किशोरी के मामा ने परिजनों के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा
-किशोरी के मामा ने की थी महिला आयोग से शिकायत
-फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर के मोहल्ला नुनहाई का है मामला
जांच करने पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक की टीम
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर के मोहल्ला नुनहाई में लापता किशोरी मामले में कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा, कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह, एसआई सुधा पाल व फॉरेंसिक टीम किशोरी के बंद पड़े मकान पर पहुंची। जहां पुलिस ने मैन गेट का ताला तोड़ा और दूसरे गेट में लगे ताले को गिलाइंडर की मदद से कटवाए। वहीं फॉरेंसिक टीम ने घर के अंदर पहुंच फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कर जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। आपको बता दे कि लगभग 20 दिन पहले बाइक पर दो युवक एक चादर में लाशनुमा कोई चीज ले जाते हुए दिखे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वहीं किशोरी के मामा ने किशोरी की हत्या की आशंका जताई थी। किशोरी के मामा ने किशोरी के पिता उसके बाबा व चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं किशोरी के मामा ने महिला आयोग से मामले की शिकायत की थी। इधर पुलिस ने मकान को सील कर दिया है।
बुआ ने दी जानकारी
आपको बता दे कि बुआ ने जानकारी देते हुए बताया कि घर में खड़ी मोटरसाइकिल वही मोटरसाइकिल है जिससे किशोरी की लाश को ठिकाने लगाया गया था। उनका कहना है कि किशोरी के शव को दूसरी मंजिल में बने कमरे में रखा गया था। वही देर रात होते ही उसके शव को ठिकाने लगा दिया गया।
घर से बाइक हुई बरामद
आपको बता दे कि किशोरी के घर से उत्तराखंड नंबर की एक बाइक बरामद हुई है। जिसे पुलिस अपने साथ कोतवाली ले गई। वहीं किशोरी की बुआ का कहना है कि यह वही बाइक है जिससे लाश को ठिकाने लगाया गया था।