Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां पुलिस पकड़ना से झुब्ध युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। युवक की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों की शव उठाने को लेकर जमकर झड़प हुई।
हाइलाइट्स–
–पुलिस प्रताड़ना से झुब्ध युवक ने फंदा लगाकर दी जान
–मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने की थी मारपीट
–शव उठाने को लेकर परिजनों व पुलिस के बीच हुई झड़प
–पुलिस ने आरोपी सिपाही समेत पांच पर किया मुकदमा दर्ज
–मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव छेदनगला गुतासी का है मामला
क्या है पूरा मामला
मंगलवार की सुबह जनपद फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव छेदनगला गुतासी निवासी राम रहीस के 25 वर्षीय पुत्र दिलीप ने घर के अंदर फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। युवक का शव फंदे पर लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने जब युवक को फंदे से उतरा तो देखा कि युवक ने जो पेंट पहन रखी है उसे पर एक सुसाइड नोट लिखा हुआ है। मृतक के पिता राम रहीस ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पुत्र दिलीप का विवाह 3 साल पहले रसीदपुर गांव निवासी 22 वर्षीय नीरज के साथ हुआ था। सोमवार की देर रात नीरज और दिलीप के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गई। नीरज ने गुस्से में आकर हथियापुर चौकी पर जाकर दिलीप के खिलाफ शिकायत कर दी।
पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप
पिता का कहना है की हथियापुर चौकी से दो सिपाही महेश उपाध्याय व यशवंत यादव देर शाम घर पर आए और दिलीप को अपने साथ चौकी ले गए। जहां पहले से मौजूद रजनीश राजपूत के कहने पर दोनों सिपाहियों ने दिलीप के साथ मारपीट कर दी और समझौता के नाम पर 50 हज़ार की मांग करने लगे। उसका कहना है कि 40 हज़ार देने पर पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा कर दिलीप को घर वापस छोड़ दिया। पुलिस पिटाई से झुब्ध होकर उसके पुत्र ने घर के अंदर फंदा लगाकर जान दे दी।

पुलिस विभाग परिजनों के बीच हुई झड़प
आपको बता दे कि आत्महत्या की सूचना पर पहुंची मौके पर पुलिस जब मृतक के शव को उठाने लगी तो शव उठाने को लेकर पुलिस व परिजनों के बीच जमकर झड़प हुई। परिजन उक्त सिपाहियों व ससुराली जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर जुटे रहे। किसी तरह पुलिस ने परिजनों को समझाया इसके बाद परिजन युवक के पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आपको बता दे कि पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर सिपाही महेश उपाध्याय, यशवंत यादव, ससुर बनवारी लाल, साले राजू व रजनेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किय। मामले को गंभीर देखते हुए दोनों सिपाहियों को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पति व पत्नी के विवाद के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कर दिया था। समझौता के बाद दिलीप ने घर जाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल स्थिति साफ होगी। वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

