Farrukhabad, Kaimganj:
-महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया मॉल का उद्घाटन
-मॉल में मिलेंगे उचित रेट पर ब्रांडेड कपडे
-मैन्स, लेडीज व किड्स के मिलेंगे कपड़े
नगर के रेलवे रोड़ स्थित एलवाई डिग्री कॉलेज के पास गैलेक्सी ट्रेडर्स गारमेंट मॉल का उद्धाटन महिला आयोग की पूर्व सदस्य डॉ मिथलेश अग्रवाल व डॉ प्रदीप शर्मा ने किया। इस दौरान मॉल में रेडीमेड़ कपडों की खरीदादरी के लिए दिनभर भीड़ लगी रही। माल के प्रोपराइट एडवोकेट यासिर खां ने बताया कि माल में जीन्स, शर्ट, ट्राउजर, सूट कोट, शेरवानी के साथ ही महिलाओं के लिए फैन्सी सूट, टी शर्ट, जरीवर्क का लहंगा व बच्चों के लिए फैन्सी कपड़े मिलते है। उन्होने बताया कि मांल में फैंसी एवम बैंडेड वस्त्र उचित रेट पर मिलते है। इससे नगर वासियों को सुविधा रहेगी। मॉल के उद्घाटन के बाद वहां मौजूद सभी को मिठाई आदि वितरित की गई।
इस दौरान मॉल के संरक्षक सगीर अहमद खां, अनस, बाबू खां, जिहान खां, झब्बू खां, शकेब खां, अवधेश चौहान, जहॉजेब खां, राहिल खां, रिहान खां, खुर्शीद व श्री कृष्ण गौतम आदि मौजूद रहे।