Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां कानपुर कासगंज रेलवे लाइन पर कानपुर के शिवराजपुर की बर्राजपुर रेलवे स्टेशन से पश्चिम क्रॉसिंग संख्या 45 पर खाली गैस सिलेंडर मिलने से हड़कंप गया था। फर्रुखाबाद जीआरपी थाने में मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हाइलाइट्स-
-बर्राजपुर रेलवे ट्रैक पर मिला था गैस सिलेड़र
-जीआरपी ने मौके पर पहुंच की जांच पड़ताल
-चार माह पहले भी मिला था ट्रैक पर सिलेंड़र
-जीआरपी के फर्रुखाबाद थाने में हुआ मुकद्मा दर्ज
क्या है पूरा मामला
मंगलवार की रात एक खाली गैस सिलेंडर कानपुर के शिवराजपुर के बैराजपुर रेलवे स्टेशन से पश्चिम क्रॉसिंग संख्या 45 के पास रेलवे ट्रैक पर एक खाली गैस सिलेंडर मिलने से हर काम बच गया था रेलवे पुलिस व जीआरपी ने गैस सिलेंडर को कब्जे में लेकर जान शुरू कर दी थी आपको बता दे कि बुधवार को एसपी जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी वहीं कुछ दूरी पर लगभग चार माह पहले भी ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को पलटने की कोशिश की गई थी बड़ा हादसा होते-होते बच गया था इस घटना की जांच के बाद भी अभी तक कुछ पता नहीं चलता है फिलहाल फर्रुखाबाद जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी तक पुलिस किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
जीआरपी थाना प्रभारी हटाए गए
आपको बता दे कि एसपी जीआरपी आगरा अभिषेक वर्मा ने जीआरपी के थाना प्रभारी अमरपाल सिंह को बुधवार को ही जांच से हटा दिया था उसकी जगह संदीप तोमर को तैनात किया गया है। इस कार्रवाई को गैस सिलेंडर मिलने की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है।