Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां माया सिल्वर एंड एनर्जी क्रिस्टल शोरूम में क्षेत्रीय विधायक ने गोल्ड ज्वेलरी की लांचिंग की। आपको बता दे कि गोल्ड ज्वेलरी की लांचिंग के समेत क्षेत्रीय विधायक समेत समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।
हाइलाइट्स–
–माया शोरूम पर गोल्ड ज्वेलरी की हुई लॉन्चिंग
–विधायक डॉ. सुरभि ने की गोल्ड ज्वेलरी की लॉन्चिंग
–माया शोरूम पर खरीदें चांदी के हॉलमार्क के गहने
–माया सिल्वर एंड एनर्जी क्रिस्टल शोरूम का है मामला
गोल्ड ज्वेलरी की हुई लॉन्चिंग
बुधवार को अक्षय तृतीया के मौके पर जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज-फर्रुखाबाद बाईपास मार्ग स्थित माया सिल्वर एंड एनर्जी क्रिस्टल शोरूम पर क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सुरभि ने गोल्ड ज्वेलरी की लांचिंग की। आपको बता दे कि माया सिल्वर एंड एनर्जी क्रिस्टल शोरूम पर चांदी व हॉलमार्क के सोने के गहने काफी किफायती दरों पर उपलब्ध है। अक्षय तृतीया के उपलक्ष में माया सिल्वर एंड एनर्जी क्रिस्टल शोरूम पर 18 कैरेट ज्वेलरी में 84 फीसदी शुद्ध सोना, 20 कैरेट ज्वैलरी में 93 फीसदी शुद्ध सोना व 22 कैरेट ज्वैलरी में 101 फीसदी शुद्ध सोना मिलेगा। वहीं सोने के आभूषण की खरीदारी पर मेकिंग चार्ज में भी छूट मिलेगी।
देखे तस्वीरें
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि माया सिल्वर एंड एनर्जी क्रिस्टल शोरूम पर गोल्ड ज्वेलरी की लांचिंग के समय शालीन अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, अनन्या अग्रवाल, शानवी अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, मनोज गंगवार, सुनीता सचान, शिल्पी गंगवार, अशोक अग्रवाल, पुनीत राठौर, राजन रस्तोगी, सुमित बिंदल, शंभू शरण कौशल, भैया खान, भोलू खान व मनोज गंगवार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।