Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की केंद्र संचालिका बीके मिथिलेश कुमारी की नेतृत्व में शिव संदेश यात्रा निकली गई। नगर वासियों यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया।
हाइलाइट्स-
-नगर में धूमधाम से निकली गई शिव संदेश यात्रा
-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय ने निकली यात्रा
-यात्रा का नगर में जगह जगह पर हुआ स्वागत
नगर में धूमधाम से निकली शिव संदेश यात्रा
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय सेंटर की संचालिका बीके मिथलेश के नेतृत्व में परमात्मा शिव की भव्य शिव संदेश यात्रा निकली गई। भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ डॉ मिथिलेश अग्रवाल व ग्राम पंचायत महावीर ने किया। आपको बता दे की शिव संदेश यात्रा पटवन गली स्थित आश्रम से शुरू होकर चिलांका, पुल ग़ालिब, तहसील रोड, आजम खान, बजरिया, श्याम गेट, लोहे बाजार, मैन चौराहा, गल्ला मंडी चौराहा, जटवारा, ट्रांसपोर्ट चौराहा, पृथ्वी दरवाजा, भूसा मंडी चौराहा होते हुए वापस आश्रम जाकर समाप्त हुई। यात्रा का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया। यात्रा में भगवान शिव, मां सरस्वती, मां लक्ष्मी व मां दुर्गा की झांकियां दे हर कोई मंत्र मुक्त हो गया।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे की यात्रा के दौरान बीके ज्योति, बीके श्याम, बीके धर्मेंद्र, राजेश, बालकिशन गुप्ता, व जय किशन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।