Breaking
15 Jan 2026, Thu

Farrukhabad: जीएसटी विभाग ने पांच फर्मो पर ठोंका 26,34,000 का जुर्माना, एक फर्म ने किया जमा

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क):

खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां शनिवार को जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम ने टैक्स चोरी की सूचना पर तंबाकू की फर्मा पर छापामार कार्रवाई की थी। छापामार कार्रवाई से तंबाकू व्यापारियों में हडकंप मच गया था। इस दौरान विभाग ने टैक्स चोरी कर रही फर्मो पर जुर्माना ठोंका।

हाइलाइट्स

-विभाग ने खोला टैक्स चोरों के खिलाफ मोर्च
-विभाग ने एक साथ कई फर्मो पर माराछापा
-कार्रवाई से तंबाकू व्यापारियों में मचा हडकंप
-कार्रवाई की सूचना पर कई फर्मो में पडा ताला
-जीएसटी विभाग ने ठोंका 2,634,000 का जुर्माना

जीएसटी विभाग ने की कार्रवाई
शनिवार की सुबह लगभग 10:00 बजे जीएसटी इटावा, जीएसटी मैनपुरी, जीएसटी औरैया, जीएसटी कन्नौज व जीएसटी फर्रुखाबाद की आधा दर्जन से अधिक गाडियां तहसील कायमगंज पहुंची। जहां उन्होनें उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी जयसिंह परिहार, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, मण्डी सचिव नागेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार सृजन कुमार, नायब तहसीलदार मनीष वर्मा के साथ लागभग चार घटें तक छापामार कार्रवाई को लेकर योजना बनाई। जिसके बाद जीएसटी विभाग की गाडियों के साथ प्रसाशन, मण्डी सचिव व पुलिस की गाडियां जौंरा रोड़ पर पहुंची।

इन इन फर्मो पर मारा छापा
जीएसटी विभाग की सयुंक्त टीम ने कमलेश ट्रेडिंग कपंनी, एस के इंटरप्राइजेज, ए के इंटरप्राइजेज, अरादध्या ट्रेडिंग कंपनी व अन्नत इंटरप्राइजेज पर छापामार कार्रवाई की। विभाग ने इन सभी फर्मो पर एक साथ मारा। छापामार कार्रवाई के दौरान तंबाकू व्यापारी व उनके कर्मचारी जौंरा रोड़ पर ही घूमते नजर आए।

ज्वाइंट कमीशनर ने दी जानकारी
जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमीशनर अशोक कुमार बनर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि कमलेश ट्रेडिंग कंपनी पर दो लाख दस हजार, एस.के ट्रेडिंग पर चौहदह लाख उन्नचास हजार, ए.के इंटरप्राइजेज पर दो लाख बत्तीस हजार पर जुर्माना ठोंका गया। वहीं अन्नत इंटरप्राइजेज पर दस लाख तीस हजार का माल ज्यादा पाया गया था। जिस पर दो लाख अट्ठासी हजार की टैक्स लगाया गया। वहीं अराध्या ट्रेडिंग कंपनी पर सोलह लाख पच्चीस हजार का माल ज्याद पाया गया था। जिसपर जिसपर चाल लाख पच्चीस हजार का जुर्माना ठोंका गया। उनका कहना है कि केवल एस.के इंटरप्राइजेज ने ही चौहदह लाख उन्नचास हजार का टैक्स जमा कर दिया है। वहीं बाकी चार फर्मो पर टैक्स वसूला जाएगा।

देर रात तक हुई कार्रवाई
जीएसटी विभाग की ने कमलेश ट्रेडिंग कंपनी, एस.के ट्रेडिंग, ए.के इंटरप्राइजेज, अन्नत इंटरप्राइजेज व अराध्या ट्रेडिंग कंपनी पर देर रात तक छापे मारी की। देर रात तक छापामार कार्रवाई से तंबाकू कारोबार से जुडे व्यापरियों में हड़कंप मचा रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!